कुढ‍़नी में कमल या तीर !… 11वें राउंड के बाद 1176 मतों से जदयू आगे, BJP पीछे…

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू है. परिणाम दोपहर तक मिलने की उम्मीद है. फिलहाल 11 वें राउंड में JDU आगे चल रही है.

11th चक्र के बाद केदार प्रसाद गुप्ता 39265 मत मनोज कुमार सिंह 40441 मत प्राप्त किये…

कुढ़नी में 9वें राउंड में 1802मत से जदयू आगे…

कुढ़नी में आठवें राउंड में भी बीजेपी आगे

कुढ़नी में आठ राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो गयी. बीजेपी अभी भी आगे चल रही है. बीजेपी के केदार गुप्ता को 30 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं, जबकि जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 27 हजार से अधिक वोट मिला है.

कुढ़नी में सात राउंड की गिनती पूरी
BJP- 26948

JDU- 23312

VIP- 1610

AIMIM- 1472

NOTA- 1404

7वें राउंड में बीजेपी की भारी बढ़त

कुढ़नी उपचुनाव में सातवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी ने जेडीयू पर 3636 वोटों से बढ़त बना ली है. बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता को 26,948 वोट मिले हैं. वहीं, जेडीयू के मनोज कुशवाहा 23,312 वोट हासिल कर पाए हैं.

कुढ़नी विधानसभा सीट पर जारी वोटों की गिनती छह राउंड पूरी हो चुकी है. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. VIP के नीलाभ कुमार 1177 वोट हासिल करके तीसरे नंबर पर हैं. वहीं AIMIM के मुर्तजा अंसारी 1169 वोटों के साथ चौथे नंबर पर हैं.

कुढ़नी में छह राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी आगे, जेडीयू दूसरे नंबर पर
BJP- 22587

JDU- 20521

VIP- 1177

AIMIM- 1169

कुढ़नी में बीजेपी फिर 2000 वोटों से आगे, जेडीयू पीछे

कुढ़नी में छह राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी फिर 2000 वोटों से आगे निकल गयी. बीजेपी के केदार गुप्ता एक बार फिर बढ़त बना ली है. जेडीयू के मनोज कुशवाहा एक बार नीचे खिसक कर फिर दूसरे नंबर पर पहुंच गए.

पांच राउंड के बाद जेडीयू आगे…

कुढ़नी उपचुनाव के पांचवे राउंड की गिनती के बाद जेडीयू के मनोज कुशवाहा 682 वोटों से आगे हो गए हैं. अब बीजेपी के केदार गुप्ता दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. हालांकि, वोटों का अंतर अभी कम है. चार राउंड की गिनती तक बीजेपी आगे चल रही थी

अभी तक हजार का आंकड़ा भी नहीं छू पाए मुकेश सहनी की पार्टी
मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के उम्मीदवार नीलाभ कुमार भी चुनावी मैदान में हैं. लेकिन अभी तक हजार का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी मुर्तजा अंसारी चौथे नंबर पर चल रहे हैं.

चार राउंड की गिनती के बाद कुढ़नी सीट का हाल
BJP- 15493

JDU- 14552

VIP- 708

AIMIM- 736

NOTA – 845

बीजेपी 941 वोटों से आगे
कुढ़नी में बीजेपी-जेडीयू के बीच वोटों का अंतर कम होता जा रहा है. चौथे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी महज 941 वोटों से जेडीयू से आगे है.

तीसरे राउंड में बीजेपी आगे
कुढ़नी उपचुनाव रिजल्ट अपडेट

BJP – 11845

JDU – 10628

VIP -578

AIMIM-540

पहले राउंड में बीजेपी दो हजार वोट से आगे
कुढ़नी उपचुनाव का परिणाम दोपहर तक सबके सामने आ जाएगा. पहले राउंड में बीजेपी आगे चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी फिलहाल दो हजार वोट से आगे चल रही है

Share This Article