भागलपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जहां प्रेमी प्रेमिका ने एक साथ एक कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पहले सुसाइड नोट लिखा उसके बाद प्लास्टिक की रस्सी से दोनों ने गले में फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली, मामला भागलपुर के सराय स्थित सर्वेंट क्वार्टर का है भागलपुर सराय स्थित सर्वेंट क्वार्टर में एमएस होटल के स्टाफ रोशन भारती जो कहलगांव का रहने वाला था ,वह एमएस होटल में कैटरिंग का काम किया करता था, वही उस लड़के के साथ एक लड़की ने भी सुसाइड कर ली है, कयास यह लगाया जा रहा है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका है। हालांकि जब घटना हुई है तो कमरा अंदर से बंद था पुलिस के आने के बाद कमरे का गेट तोड़ा गया।
भागलपुर के स्टेशन के पास होटल एम एस होटल के मालिक मोहम्मद निजाम के बेटे का है, मोहम्मद निजाम खीरी बांध के पूर्व मुखिया थे वही घटनास्थल पर तातारपुर थाना पुलिस एवं FSL की टीम पहुंच गई है और छानबिन में जुट गई है अब सवाल यह उठता है कि यह आत्महत्या है या हत्या यह जांच का विषय है। जब दोनों के शव को कमरे से निकाला जा रहा था तो काफी दुर्गंध हो रही थी ऐसा लग रहा है कि यह घटना कल शाम या देर रात की है, क्योंकि रोशन भारती कल दोपहर के बाद होटल भी नहीं पहुंचा था।