सोनपुर स्टेशन पर बड़ा हादसा, डिप्टी चीफ कंट्रोलर की ट्रेन से कटकर मौ/त, कई ट्रेनें घंटों लेट

Jyoti Sinha

बिहार में शुक्रवार शाम सोनपुर रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। प्लेटफॉर्म नंबर चार पर जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय विजय कुमार सिंह (43) का संतुलन बिगड़ गया और वे ट्रेन के नीचे आ गए। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।विजय कुमार सिंह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा गांव के निवासी थे। वे सोनपुर रेल मंडल के कंट्रोल ऑफिस में डिप्टी चीफ कंट्रोलर के पद पर कार्यरत थे। पटना के अनीसाबाद, शिवपुरी आनंद द्वारिका हेरिटेज अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते थे। शुक्रवार को ड्यूटी पूरी करने के बाद वे पटना लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया।दुर्घटना की खबर फैलते ही स्टेशन पर भीड़ उमड़ गई।

शव की पहचान होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही डीआरएम, सीनियर डीओएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जीआरपी थानाध्यक्ष मंजू देवी ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।इस हादसे का असर रेलवे संचालन पर भी साफ दिखाई दिया। मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली कई ट्रेनों की रफ्तार थम गई। लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल और चर्लपल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल अनिश्चितकालीन विलंब से चल रही हैं और इनके शनिवार तड़के पहुंचने की संभावना है।अन्य ट्रेनों में भी देरी दर्ज की गई। न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर सुपरफास्ट स्पेशल तीन घंटे लेट होकर शाम 6.03 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची। जयनगर-अमृतसर स्पेशल छह घंटे की देरी से दोपहर 2.05 बजे पहुंची। इसी तरह लखनऊ-कोलकाता स्पेशल 6 घंटे से अधिक, दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल करीब 8 घंटे और वैशाली एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे देर से अपने गंतव्य पर पहुंचीं।रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है और अपील की है कि इस संवेदनशील परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें।

Share This Article