बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के नरकटियागंज में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कटघरवा चौक के पास पंडई नदी किनारे एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। गाड़ी में सवार तीन लोग इस दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गए।
बकरी को बचाने में पलटी गाड़ीप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो नरकटियागंज बाजार से सामान लेकर लौट रही थी। तभी अचानक सड़क पार करती एक बकरी को बचाने के लिए चालक ने जोर से ब्रेक लगाते हुए स्टीयरिंग घुमाई। इसी दौरान वाहन नियंत्रण खो बैठा और सीधा नदी में जा गिरा।खिड़की तोड़कर बचाई जाननदी में गिरते ही बोलेरो सवार तीनों लोग घबराहट में फँस गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए खिड़की तोड़कर बाहर निकलने में सफलता पाई।
ग्रामीणों के अनुसार, अगर वे कुछ सेकंड और देर कर देते तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लोगों ने गाड़ी को बाहर निकालने में मदद की।वाहन मालिक और चालक की पहचान हुईजानकारी के मुताबिक, बोलेरो सोनासती गाँव के मुस्तफा मियां की थी, जिसे उनका बेटा चला रहा था। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, सभी सवार सुरक्षित हैं।तेज रफ्तार पर सबकयह घटना एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि सड़क पर तेज रफ्तार और अचानक आने वाली बाधाएँ कितनी खतरनाक साबित हो सकती हैं। फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।