बड़ी खबर –
पटना, पीरबहोर थाना क्षेत्र:पटना के गोविंद मित्रा रोड स्थित जगदम्बा इंटरप्राइजेज पर ड्रग विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई पीरबहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मथुरासनी पैलेस के सेकंड फ्लोर पर की गई, जहां भारी मात्रा में बिना बिल की दवाइयां बरामद की गईं।सूत्रों के अनुसार, ड्रग विभाग की टीम को लंबे समय से इस स्थान पर अवैध दवाओं के भंडारण की सूचना मिल रही थी।
आज हुई छापेमारी में लाखों रुपये मूल्य की दवाइयां जब्त की गईं। सभी दवाएं बिना किसी वैध दस्तावेज के रखी गई थीं।ड्रग विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और संबंधित पक्ष के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस छापेमारी से साफ है कि पटना में अवैध दवा व्यापार पर ड्रग विभाग की पैनी नजर बनी हुई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।