मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कर्रवाई,280 किलो गांजा किया बरामद

Patna Desk

मोतिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना पर मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कर्रवाई की है। मोतिहारी एसपी के गुप्त सूचना पर रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में रामगढ़वा पुलिस ने 280 किलो गांजा किया बरामद। गांजा को तस्कर द्वारा गवास में छूपा कर रखा गया था। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है।

बरामद गांजा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने रामगढ़वा थाना के बेलहिया गांव में एक व्यक्ति के गवास में 20 पैकेट में छुपकर रखा गया 280 किलो गांजा बरामद किया है। वहीं पुलिस मुनाफ मियां को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।

Share This Article