NEWSPR डेस्क। भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बाईपास थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विशेष छापेमारी के दौरान जखबाबा स्थान के उत्तर स्थित महेन्द्रा शोरूम के अंदर से तीन युवकों को अवैध हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. पग्गों, मो. अफान और मो. साकीर के रूप में हुई है. तीनों अभियुक्त दोगच्छी गांव, थाना बाईपास, जिला भागलपुर के निवासी हैं.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त मो. पग्गों एवं मो. अफान का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है. इनके विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है. भादवि की धाराओं में भी दोनों आरोपित नामजद रह चुके हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक मास्केट (देशी कट्टा) एवं एक जिंदा गोली बरामद की है. बरामद मास्केट के बैरल की लंबाई लगभग 18 इंच तथा बॉडी की लंबाई करीब 6 इंच है. जिसकी कुल लंबाई लगभग 24 इंच बताई गई है। हथियार के दोनों ओर लकड़ी के हत्थे लगे हुए हैं और इसे काले रंग से पेंट किया गया है। कट्टा खोलने पर उसके अंदर से एक 315 बोर की जिंदा गोली बरामद हुई. जिसके पिछले हिस्से पर ठोकर का निशान एवं “8 M.M K.F” अंकित पाया गया.
इस सफल छापेमारीअभियान का नेतृत्व बाईपास थाना प्रभारी पु०अ०नि० प्रभात कुमार ने किया। उनके साथ पु०अ०नि० सुशील गराई तथा सिपाही लखन कुमार, अमित कुमार और राजीव कुमार छापामारी दल में शामिल थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वरीय अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की सख्त नीति का परिणाम बताया है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है.