NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सबौर थाना अंतर्गत रंजनंदीपुर दियारा में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि सबौर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रंजनंदीपुर गांव में कुछ लोग अपने वर्चस्व को बनाए रखने के लिए अवैध हथियार रखे हुए हैं.
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर पवन कुमार और कोको मंडल को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पवन कुमार के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. वहीं कोको मंडल के पास से एक देसी बंदूक, दो देसी कट्टा और 45 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हथियार कहां से लाए गए थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना तो नहीं थी। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है
भागलपुर से शयामानंद सिह की रिपोर्ट…