आतंकी हमले में शहीद जवान विशाल कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक आवास, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शहीद हुए मुंगेर के लाल विशाल का पार्थिव शरीर देर रात  उनके पैतृक आवास शामपुर थाना क्षेत्र के  लोहची गांव पहुंचा। शहीद जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और भारत माता के जयकारा के नारे लगने लगे।

 

अपने  गांव के शहीद हुए लाल की अंतिम दर्शन के लिए लोग बेताब थे। जहां उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था तो गांव में देर रात सुबह से ही खड़े लोगों ने भारत माता के जयकारे के नारे लगाया। वहीं सुबह से कई प्रशासनिक महकमा के अधिकारी  के अलावा सीआरपीएफ के अधिकारी गांव पहुंचे। बता दें कि शाहिद जवान का अंतिम संस्कार 6 अप्रैल यानी आज राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।

वहीं शहीद जवान के सम्मान में मुंगेर विजय चौक पर लोगों ने दीप जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के बाद भारत माता की जय, शहीद जवान अमर रहे के नारा भी लोगों ने लगाया ।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article