राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्रेजर रोड स्थित होटल मैफियर में सोमवार अहली सुबह भीषण आग लग गई। आग लगते ही होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। होटल के अंदर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, जिनमें से पांच लोग आग की चपेट में आकर घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गईं। दमकल की दर्जनों गाड़ियों की मदद से होटल में लगी आग बुझाने का प्रयास जारी है।होटल के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। समय रहते बचाव अभियान चलाए जाने के कारण बड़ी जनहानि टल गई।फिलहाल अग्निशमन विभाग के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं, जबकि प्रशासन ने पूरे इलाके को एहतियातन घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया है। घटना के बाद होटल के आस-पास की दुकानों और आवासीय क्षेत्रों में भी सतर्कता बरती जा रही है।