राजधानी पटना से सटे दनियावां प्रखंड के शाहजहाँपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव स्थित दादीजी स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर काम कर रही महिलाकर्मी समय रहते धुआं देखकर बाहर निकल गईं, जिससे बड़ी जनहानि से बचाव हो गया।पैकिंग मशीन से उठे धुएं ने बढ़ाई अफरा-तफरीआंखोंदेखे गवाहों के अनुसार, घटना की शुरुआत एक पैकिंग मशीन से हुई, जहाँ से धुआं निकलने लगा।
कुछ ही देर में पूरा परिसर धुएं से भर गया। सूचना पाकर शाहजहाँपुर थानाध्यक्ष और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और तुरंत दमकल विभाग को बुलाया। फतुहा और पटना से आई लगभग 7–8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया।ग्रामीणों की भीड़ और प्रशासन की सख्तीघटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग फैक्ट्री के बाहर उमड़ पड़े। परिजनों और ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन और कंपनी प्रबंधन ने गेट से लोगों को दूर किया और मीडिया को भी फैक्ट्री परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी।नुकसान को लेकर रहस्य बरकरारवरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। हालांकि, कंपनी और प्रशासन दोनों ही आग से हुए नुकसान पर चुप्पी साधे हुए हैं। आधिकारिक जानकारी सामने न आने के कारण लोगों के बीच बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है और तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।