पटना के बिहटा बाजार में स्थित सोनार मंडी में गुरुवार देर रात हुए इस आगजनी की घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी। आग की शुरुआत अलंकार ज्वेलर्स नामक दुकान से हुई, और फिर यह तेजी से पास की दो अन्य दुकानों, गणपति ज्वेलरी और एक कॉस्मेटिक दुकान, तक फैल गई। शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।दुकानों के मालिकों का कहना है कि इस आग में लगभग 15-20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। दमकल विभाग ने छोटे वाहनों की मदद से 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।हालांकि, घटना के दौरान दमकल की बड़ी गाड़ियों को तंग गलियों की वजह से पहुंचने में दिक्कत हुई। बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया। फिलहाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है, और दुकान मालिकों द्वारा नुकसान का आकलन जारी है।