पटना के किदवईपुरी स्थित एक बॉयज हॉस्टल में भीषण आग, दमकल ने पाया काबू

Patna Desk

पटना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां किदवईपुरी इलाके में स्थित एक बॉयज हॉस्टल में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हॉस्टल में रह रहे छात्र और स्थानीय लोग इधर-उधर भागने लगे।

आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि प्रशासन इस घटना की पूरी जांच कर रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

आग लगने के बाद हॉस्टल के आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई थी, लेकिन दमकल कर्मियों की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। फिलहाल, हॉस्टल के अंदर हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

आग लगने की इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और सुरक्षा उपायों को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही है।

Share This Article