भागलपुर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी से बारी-बारी से उनकी तैयारी के संबंध में समीक्षा की तथा उन्हें और क्या-क्या करना है? यह बताया गया।
मतदान केंद्रों पर साफ – सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाने, शौचालय की साफ- सफाई करवाने, पेयजल के साथ सभी AMF की सुविधा सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मतदान तिथि को मतदान केंद्रों पर रंगोली बनाकर मतदाताओं का स्वागत किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव हमारा महापर्व है इसे उत्साह के साथ मनाया जाए। मतदान केंद्रों पर मोबाइल चार्जिंग की सुविधा के लिए पर्याप्त मात्रा में सॉकेट या एक्सटेंशन बोर्ड की व्यवस्था रहेगी। मतदान केंद्रों के 100 मीटर का क्षेत्र दर्शाने हेतु लाल झंडी का प्रयोग किया जाएगा। वोटर इनफॉरमेशन स्लिप सभी मतदाताओं के बीच बटवाने की जवाबदेही संबंधी सेक्टर पदाधिकारी की होगी, जो मतदान तिथि के 5 दिन पूर्व करवा लेंगे। सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं पी1 को प्रशिक्षण के दौरान 100- 100 मॉक कॉल करवा कर VV Pat से पर्ची निकलवा कर गिनती भी करवाना है। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने यह बताया जाए की पोलिंग एजेंट से प्रपत्र 17c निश्चित रूप से भरवा कर प्राप्त कर लेंगे। साथ ही प्रत्येक 2 घंटे पर मतदान का प्रतिशत अपलोड करवाना है। सेक्टर पदाधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी मतदान समाप्त होने के उपरांत अपने सभी मतदान केंद्र के CU का क्लोज बटन दबवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने मतदान केंद्रों का सत्यापन करते हुए दिए गए निदेशकों का पालन करवाएंगे।
इस बार शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मॉडल बूथ बनाया जाए और सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी लगेगा और वेब कास्टिंग करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर एक बैनर लगेगा जिस पर लिखा जाएगा कि आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं।
उन्होंने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने प्रत्येक दिन के चुनाव से संबंधित गतिविधि/ क्षेत्र भ्रमण/आवश्यक निर्देश की खबर मीडिया कोषांग भागलपुर के माध्यम से प्रकाशित करवाएंगे। इसके लिए सभी निर्वाचित पदाधिकारी एक पदाधिकारी या एक कर्मी को मीडिया कोषांग से समन्वय हेतु प्रतिनियुक्ति करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम भागलपुर श्री शुभम कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।