NEWS PR DESK- कुछ दिन हुए शादी के बाद खूनी खेल खेलने के बाद में मेघालय हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस पटना के फुलवारी थाने में कारी सुरक्षा के बीच सोनम और अन्य आरोपियों को आज दोपहर इंडिगो की फ्लाइट 6e 775 से कोलकाता और फिर गुवाहाटी ले जाया जाएगा यह हत्याकांड इंदौर के व्यावसायिक राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा हुआ है।
जिसमें सोनम पर अपने पति की हत्या के लिए सुपारी देने का गंभीर आरोप लगा है इंदौर के राजा रघुवंशी 29 और उनकी नव विवाहित पत्नी सोनम रघुवंशी 24 20 में 2025 को हनीमून के लिए मेघालय गए थे 23 में को दोनों लापता हो गए 2 जून को राजा का शव मेघालय के सोहर क्षेत्र में एक गहरी खाई में मिली इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला भी दर्ज किया।
पुलिस जांच पड़ताल करते हुए आगे बढ़ा जिसमें कई बड़े कुलसी होते गए जांच में पता चला कि सोनम ने अपने अधिक प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या के लिए मध्य प्रदेश से तीन सुपारी किलर मंगवाई और पति की हत्या करवा दि।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सोनम ने 8 जून की रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज थाना में आत्मसमर्पण किया मेघालय पुलिस ने राजा कुशवाहा और तीन एन आरोपियों को इंदौर और सागर से गिरफ्तार किया सोनम को गाजीपुर से पटना लाया गया जहां उसे अन्य आरोपियों को फुलवारी थाने में कारी सुरक्षा के बीच रखा गया है।