कुछ दिन और सताएगी गर्मी फिर बरसेगी राहत, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार में एक बार फिर से लोगों को गर्मी परेशान कर रही है करती धूप से लोग जहां दोपहर के वक्त घर से बाहर निकलने का नहीं सो पा रहे ऐसे में पटना सहित प्रदेश में 12 से 14 सितंबर के बीच बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 10 या 11 सितंबर को बिहार में एक सिस्टम बनने की उम्मीद है। इससे लोगों को काफी राहत मिलने वाली है.

मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और पटना सहित दक्षिण-मध्य भागों के जिले में गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश होने को लेकर पूर्वानुमान जताया है।मौसम विभाग ने गया, नवादा, जमुई और बांका में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा 13 सितंबर को नवादा, जमुई, बांका, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण में और 14 सितंबर को रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद में भारी बारिश की चेतावनी है.

Share This Article