मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है मामले में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर घटना की जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में मौके से भारी मात्रा में हथियार और हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाला उपकरण बरामद किया गया है इस मामले में पुलिस ने मो. शरीफ उर्फ कटकू, पिता स्व. मो. जफर, घोरघट निवासी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी मो. शरीफ उर्फ कटकू का आपराधिक इतिहास पहले से ही संदिग्ध रहा है.


आगे उन्होंने बताया कि SSP हृदयकांत के निर्देश पर लगातार चोरी छिनतई के हॉटस्पॉट पर छापेमारी की जाती है इसी बीच सूचना प्राप्त हुई थी अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाया जा रहा है गुप्त सूचना को सत्यापन कर विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुआ है पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सरगना शरीफ पूर्व में मुंगेर जिला से आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है इसके अलावा सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से भी आर्म्स एक्ट के मामले में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक निर्मित देशी पिस्टल, दो अर्धनिर्मित देशी पिस्टल, चार जिंदा गोली, चार मैगजीन, तीन ड्रिल मशीनें और हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाला भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया है सूत्रों के अनुसार, यह अवैध मिनी गन फैक्ट्री लंबे समय से इलाके में सक्रिय थी।

यहां स्थानीय और बाहरी लोग लगातार हथियारों के निर्माण और सप्लाई के नेटवर्क से जुड़े हुए थे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घोरघट इलाके में हथियारों का अवैध कारोबार चल रहा है, जिसके बाद छापेमारी की गई थाना प्रभारी विवेक जायसवाल ने बताया कि इसके पीछे और कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच जारी है पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहराई से पूछताछ की जा रही है ताकि इस अवैध धंधे के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.

Share This Article