वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय – सह – स्मृति स्तूप का निरीक्षण मंत्री भवन निर्माण विभाग, जयंत राज ने किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की पूरी जानकारी ली और शेष कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौरतलब है कि इस संग्रहालय और स्मृति स्तूप का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा राजस्थान से मंगवाए गए गुलाबी पत्थरों से किया जा रहा है। परियोजना के पूरा होने के बाद वैशाली में पर्यटन के एक नए केंद्र का आगमन होगा, जो स्थानीय संस्कृति और धरोहर को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करेगा।निरीक्षण के दौरान विभाग के वरिष्ठ अभियंता भी उपस्थित थे।