मुंगेर: शहीद दिवस पर मंत्री सम्राट चौधरी ने किया झंडोत्तोलन, सीएम आज शहीद पार्क का करेंगे उद्घाटन

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क। मुंगेर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर अवस्थित तारापुर अनुमंडल के जनता के लिए खास दिन है। आज दोपहर अलार्म सेट सीएम नीतीश कुमार बच्चों के माध्यम से दो करोड़ की लागत से शहीदों की याद में बने शहीद स्मारक पार्क और शहीदों के आदमकद प्रतिमाओं का लोकार्पण करते हुए जनता को समर्पित करेंगे। इससे पूर्व पुरानी परंपरा को जीवित रखते हुए पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर शहीद दिवस पर शहीद स्मारक में झंडात्तोलन किया। बता दें कि कोई भी स्वतंत्रता सेनानी चलने फिरने की स्थिति में नहीं है जिसके कारण मंत्री सम्राट चौधरी ने झंडातोलन किया है।

वही शहीद दिवस पर पिछले कई वर्षों से परंपरा चलती आ रही है स्वतंत्रता सेनानी ही झंडोत्तोलन करते हैं ।  झंडोत्तोलन के बाद पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पिछले 75 सालों से शहीद स्मारक पार्क की जीर्णोधार को लेकर तारापुर की  जनता संघर्ष करती रही  है ।  जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में तारापुर के शहीदों की चर्चा की थी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसमें दिलचस्पी लेते हुए शहीद स्मारक पार्क में आदमकद शहीदों की प्रतिमाओं को लगाते हुए शहीद स्मारक पार्क बनाया। जिसका आज सीएम के वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे । यह तारापुर के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है ।

आपको बता दें कि तारापुर बिहार के मुंगेर जिले का एक अनुमंडल है। यह कस्बानुमा शहर तारापुर 15 फरवरी 1932 को ब्रिटिश हुकूमत द्वारा हुए भीषण नरसंहार के लिये प्रसिद्ध है। आजादी के दीवाने 34 वीरों ने तारापुर थाना भवन पर तिरंगा फहाराने के संकल्प को पूरा करने के लिए सीने पर गोलियां खायी थीं और वीरगति को प्राप्त हुए थे। जिनमें से मात्र 13 शवों की हीं पहचान हो पाई थी।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article