कटिहार में डॉक्टरों का कमाल, बिना खर्च बचाई मरीज की जान

Jyoti Sinha

कटिहार का स्वास्थ्य विभाग, जो अक्सर कमजोर प्रबंधन और बदहाल व्यवस्था को लेकर चर्चा में रहता है, इस बार उम्मीद की किरण लेकर सामने आया है।

हसनगंज की रहने वाली रुक्मिणी देवी पिछले कई महीनों से असहनीय पेट दर्द झेल रही थीं। आर्थिक तंगी की वजह से बड़े अस्पतालों में इलाज कराना उनके लिए नामुमकिन था। लेकिन कटिहार सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने ऐसा काम कर दिखाया, जिसकी मिसाल पिछले कई सालों में नहीं मिली।

डॉ. सावंत प्रेम और डॉ. संजीदा परवीन ने मिलकर उनका सफल ऑपरेशन किया। घंटों चले इस ऑपरेशन में उनके पेट से लगभग डेढ़ से दो किलो का ट्यूमर निकाला गया। ऑपरेशन के बाद रुक्मिणी देवी पूरी तरह खतरे से बाहर हैं और स्वस्थ महसूस कर रही हैं।

इस सफलता के बाद कटिहार सदर अस्पताल की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। लोग कह रहे हैं कि जिस अस्पताल को अब तक बदहाल माना जाता था, वहीं अब इतनी जटिल सर्जरी कर दिखाना गरीब मरीजों के लिए नई उम्मीद है।

सबसे खास बात—यह इलाज रुक्मिणी देवी को बिना किसी भारी खर्च के मिला, जिससे यह साबित हो गया कि सरकारी अस्पतालों में भी बेहतर और गंभीर इलाज संभव है।

Share This Article