मुंगेर: मैट्रिक परीक्षा में लेट पहुंचे छात्रों के साथ दुर्व्यवहार, शिक्षकों ने बच्चों पर उठाया हाथ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है । जो जिले के तारापुर प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय माधोडीह का है  जहां साफ देखा जा सकता है की मैट्रिक परीक्षा में लेट पहुंचे छात्रों के साथ स्कूल प्रबंधन के किस प्रकार दुर्व्यवहार किया जा रहा है । यहां तक की विद्यालय के परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों के द्वारा बच्चों पर हाथ चलाते भी दिखे ।

दरअसल मुंगेर  जिला अंतर्गत तारापुर प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय माधोडीह में मैट्रिक परीक्षा का सेंटर बना हुआ है। जहां आज सुबह साइंस का परीक्षा था और इस परीक्षा केंद्र में समय से थोड़ा लेट पहुंचे बच्चों के साथ विद्यालय प्रबंधन के द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा था। यहां तक की बच्चों पर हाथ चलाते स्कूल प्रबंधन के लोग दिखे।  वायरल वीडियो के बारे में जब पता किया गया तो वीडियो आज का ही निकला जहां लेट पहुंचे बच्चों को पहले धक्का मुक्की कर गेट से भगाया जा रहा था पर जब बच्चे गेट में घुसे तो परीक्षा ड्यूटी में गेट पर तैनात शिक्षकों के द्वारा बच्चो को पीटते भी नजर आए ।  जब इस मामले में  ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट मनोज प्रभाकर से पूछा गया तो उन्होंने कहा अगर शिक्षकों के द्वारा ऐसा किया गया तो ये गलत है । आगे से ऐसा नहीं हो इस पर ध्यान रखा जाएगा ।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article