पटना के AIMS अस्पताल में बुधवार को एक विवादित घटना सामने आई जब विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी पर कथित तौर पर बदसलूकी और हाथापाई का आरोप लगाया गया। इस मामले में फुलवारीशरीफ थाना में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर पटना पुलिस जांच में जुट गई है।
सूत्रों के मुताबिक, विधायक चेतन आनंद अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में भर्ती एक परिचित मरीज से मुलाकात करने आए थे। इसी दौरान अस्पताल परिसर में तैनात एक सुरक्षा गार्ड और एक डॉक्टर से कहासुनी हो गई। आरोप है कि गार्ड और डॉक्टर ने विधायक और उनकी पत्नी के साथ अशोभनीय व्यवहार किया।
घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन देकर अपनी-अपनी बात रखी है। विधायक पक्ष का कहना है कि अस्पताल स्टाफ ने अकारण अभद्रता की, वहीं दूसरी ओर अस्पताल स्टाफ की ओर से भी आरोप लगाए गए हैं।
फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पुलिस सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है।