पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी के बाद, सिटी सेंट्रल मॉल में घुसे आतंकी ! 

Patna Desk

राजधानी पटना में एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। शहर को हाई अलर्ट पर रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसी क्रम में आज पटना पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने एक बड़ी मॉक ड्रिल का आयोजन किया।

आतंकियों के मॉल में छिपे होने की सूचना से मचा हड़कंप

मॉक ड्रिल के तहत एक फर्ज़ी सूचना दी गई कि लोदीपुर स्थित सिटी सेंट्रल मॉल में 4 से 5 संदिग्ध आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही मॉल को चारों ओर से घेर लिया गया और मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल के साथ-साथ एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) और बिहार पुलिस की विशेष इकाइयां भी पहुंच गईं।

आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया, लोग घबराकर इधर-उधर भागते नजर आए।

पूरी कार्रवाई मॉक ड्रिल का हिस्सा थी

बाद में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह एक पूर्व-नियोजित मॉक ड्रिल थी, जिसका उद्देश्य किसी भी संभावित आतंकी हमले या आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का परीक्षण करना था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस ड्रिल के जरिए यह परखा गया कि किस प्रकार सुरक्षा एजेंसियां संकट के समय तेजी से प्रतिक्रिया देती हैं। इससे पहले भी शहर में कई बार इस तरह की मॉक ड्रिल आयोजित की जा चुकी हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा सके।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी मॉक ड्रिल्स के दौरान घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

Share This Article