NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन सभागार में विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में हुआ जिसमें जिलधिकारी शीर्षत कपिल अशोक भी उपस्थिति रहे। बैठक में सभी क्षेत्रों के विधायकों द्वारा अपने इलाके की समस्य़ा को लेकर बातचीत की गई। इसके साथ ही विभागों द्वारा किए गए अनुपालन प्रतिवेदन को सदस्यों द्वारा अवलोकन किया गया।
सभी विधायकों ने अपने- अपने क्षेत्रों के विकास एवं समस्याओं के संबंध में बताया गया। इसके बाद संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा समस्या को दूर करने के लिए और उस पर किए गए कार्रवाई के बारे में सदस्यों को बताया गया। शहर और गांव में जलजमाव, बाढ़ की समस्या, पशु एवं फसल क्षति ,स्कूल भवन रखरखाव के बारे में अपने-अपने क्षेत्रों के समस्याओं को इस आयोजन में बताया गया।
वहीं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने इस समस्या को दूर करने के लिए सदस्यों से बात की। फसल क्षति की समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी इसका आकलन कर जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति भुगतान के लिए आगे की कार्रवाई करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को नोट कर अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। विभागों द्वारा विधायकों एवं सदस्यों के समस्याओं का निराकरण करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश गया।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट