Munger News : 12 घंटे के अंदर 49 लाख रुपये की लूटकांड का खुलासा, 44 लाख रुपये से अधिक बरामद, दो महिला सहित 3 लुटेरे गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 12 घंटे के अंदर व्यवसाई लूट कांड का मुंगेर पुलिस ने किया खुलासा । लूट के 44 13900 रु बरामद । दो महिला सहित तीन गिरफ्तार । सोमवार  को शहर के प्रमुख व्यवसाई लक्ष्मी साव के स्टाफ से बाइक सवार अपराधियों ने 49 लाख रु की थी लूट जब स्टाफ बैंक जा रहा था पैसा जमा करने । हालांकि लूट कांड में शामिल दो मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर ।

दरअसल सोमवार को लागभग चार बजे शहर के सबसे बड़े किराना व्यवसायी गोपाल साह अपने कर्मचारी सौरभ कुमार के साथ अलग-अलग बाइक के साथ अपने घर मकसपुर से मुख्य ब्रांच एसबीआई बैंक पैसा रखने जा रहा रहा था। अपने कर्मचारी के साथ साथ व्यवसायी भी बेटी को लेकर बाइक से पीछे पीछे चल रहा था। आगे की बाइक पर  कर्मचारी एक बैग में पैसे लेकर चल रहे थे। तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर मछली आढ़त के मस्जिद अहमदिया के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने कर्मचारी के गाडी में टक्कर मार दी। जिसके बाद कर्मचारी कुछ समझता पिस्टल दिखाकर बाइक सवार ने 49 लाख से भरा बैग को छीन कर भागने लगा। वहीं कर्मचारी से पैसे छीनता देख व्यवसायी गोपाल साह बदमाशों के पीछे दौड़ शोर मचाने लगा। लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड आसमानी फायरिंग भी किया और बैग लेकर फरार हो गए।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया ।  घटना की सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पे डीएसपी सदर के नेतृत्व में कई थानाध्यक्ष और डीआईओ की स्पेशल टीम बना मामले की वैज्ञानिक ढंग से जांच शुरु की गई । मामले का खुलासा करते हुए एसपी जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि व्यवसाई लक्ष्मी साह के घर के पास ही रहने दशरथ यादव और सन्नी यादव जो एक दूसरे के फुफेरे भाई हैं इस ने घटना को अंजाम दिया था। दोनों का पूर्व से भी काफी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है ।  दोनों कई दिनों से गोपाल साह की रेकी कर रहे थे ।उसके बाद दोनों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर जब जिले के असरगंज थानां क्षेत्र के चौर गांव में दशरथ यादव की बहन जुली यादव के घर छपेमारी की गई तो उसके सीढ़ी के नीचे बने खड्डे से रुपये से भरा बैग मिला। साथ ही जब उसी गांव में दशरथ यादव के मौसेरी सास गुंजन देवी के घर छपेमारी की गई तो पुलिस को वहां से भी उसके रैक पे छुपा के रखे बैग से रुपये बरामद किए । इस मामले में जुली देवी और उसके पति अनिल यादव तथा गुंजन देवी को अपराधियों को सरंक्षण देने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । और लूट के 49 लाख में से 4413900 रु को भी बरामद किया । अन्य दो मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छपेमारी कर रही है ।

सबसे बड़ा सवाल उठता है कि  इतनी बडी रकम वो भी बिना किसी सुरक्षा के इस तरह ले जाना आना हमेशा खतरे को बुलावा देना होता है । हालांकि अभी भी कई अन्य बिंदुओं पे से पर्दा उठना बांकी है । जैसे आज 49 लाख जमा करवाने जाना हैं अपराधियों को कैसे पता चला । किसने बताया क्या कोई घर या स्टाफ की इसमे सहभागिता है ये अभी खुलासा होना बांकी है । वहीं एसपी ने भी व्यवसाइयों से अपील की अगर पैसे जमा करवाने जाने में उन्हें परेशानी होती है तो वे पुलिस की मदद ले सकते है ।पोलिस उन्हें स्कॉट कर बैंक तक पैसे ले जा जमा करवा देगी ।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट…

Share This Article