मुंगेर पुलिस के द्वारा अवैध रूप से हथियार निर्माताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई । मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन। हथियार तथा हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद। इस मामले में 5 को किया किया गिरफ्तार ।
पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनगढ़ का है । जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कंचन गढ़ निवासी शिवम कुमार यादव पिता स्वर्गीय अश्विनी प्रसाद यादव के यहां हथियार निर्माण का काला धंधा चल रहा है । जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मुंगेर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा जब शिवम के घर छापेमारी की गई तो पुलिस भी उस समय अचंभित हो गई जब वहां घर के कमरे में हथियार बनाने का पूरा कारखाना बैठाया हुआ था। जहां से पुलिस ने निर्माण कार्य में जुटे निर्माता और संचालक सहित 5 को गिरफ्तार किया। और वहां से पुलिस ने 01 लोहे का हैण्ड ड्रील मशीन, 01 अर्द्धनिर्मित कट्टा, 05 लोहे का बना अर्द्धनिर्मित बैरल, 13 लोहे का अर्द्धनिर्मित ट्रिगर, 02 मोबाईल फोन तथा अन्य छोटे-बड़े हथियार बनाने वाले औजार बरामद किया । वहां पुलिस के द्वारा अब उन पांचों से पुलिस पूछ ताछ कर रही ताकि उसके सिंडिकेट का पता किया जा सके ।
इस मामले में सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मुंगेर पुलिस लगातार अवैध हथियार निर्माताओं के खिलाफ अभियान चल रही है । जिसके चलते ही हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस को सफलता मिल रही है । साथ ही बताया कि इस मामले में शिवम के घर कब से हथियार बनाने का काम चल रहा इसका पता लगाया जा रहा है। और उसके सिंडिकेट को खंगाला जा रहा है.