मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत नगर निगम ने निकाला जागरूकता रथ

Jyoti Sinha

भागलपुर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आमजन, विशेषकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए नगर निगम भागलपुर की ओर से सोमवार को एक विशेष जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। हरी झंडी दिखाने का कार्य नगर आयुक्त व मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने किया। इस मौके पर कई वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे बताया गया कि बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लागू की गई है।

इस योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए ₹10,000 की प्रारंभिक सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा यदि छह माह बाद व्यवसाय बेहतर ढंग से चलता है तो उन्हें ₹2,00,000 तक का अतिरिक्त लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा इसी योजना की जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए नगर निगम ने जागरूकता रथ को रवाना किया है। यह रथ शहर से लेकर गाँवों तक भ्रमण करेगा और महिलाओं को रोजगार के अवसरों, सहायता राशि तथा लोन की प्रक्रिया से अवगत कराएगा मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना है। इस अभियान से बड़ी संख्या में महिलाएँ लाभान्वित होंगी और समाज में महिला उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा.

Share This Article