हरियाणा में बिहार के एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, पति-पत्नि समेत 2 छोटे बच्चों को उतारा मौत के घाट, मकान मालिक पर इल्जाम

Patna Desk
By Patna Desk 1

NEWSPR डेस्क। हरियाणा के गुरुग्राम में किराए के मकान में रह रहे बिहार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा कि चारों लोग सीवान के बड़का माझा गांव के रहने वाले हैं। मृतक कृष्णा तिवारी वहां अपने परिवार के साथ रह रहे थे, इस वारदात में उनके पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा गया है। वहीं इनकी हत्या का इलजाम मकान मालिक रिटायर्ड फौजी पर लगाया गया है। मंगलवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मृत्कों के परिवार में मातम पसर गया है।

जानकारी के अनुसार हत्या का कारण फिलहाल रेंट एग्रीमेंट बताया जा रहा। रेंट एग्रीमेंट को लेकर किराएदार कृष्णा तिवारी और मकान मालिक के बीच विवाद हुआ था। बता दें कि मैरवा के रहने वाले कृष्णा तिवारी अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में रहते थे। वे राजेंद्र पार्क बस्ती एरिया में राव साहब नाम के एक रिटायर्ड फौजी के यहां किराए के मकान में रहते थे। परिजनों के अनुसार, गुरुग्राम में किराए के मकान में रहने के दौरान कृष्णा तिवारी से मकान मालिक द्वारा एग्रीमेंट पेपर की मांग की गई थी। जिसमें मकान के एग्रीमेंट पेपर को लेकर मकान मालिक से विवाद हुआ था।

जिसके बाद ही मकान मालिक रिटायर्ड फौजी ने एक साथ परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी। मृतक कृष्णा तिवारी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद गुरुग्राम की एक कंपनी में मार्केटिंग एग्जक्यूटिव के पद पर तैनात थे। मृतकों में कृष्णा तिवारी (45 वर्ष), उनकी पत्नी अनामिका तिवारी (38 वर्ष), बेटी सुरभि (9 वर्ष) और छोटी बेटी विधि तिवारी ( 3 वर्ष ) शामिल हैं।

Share This Article