बारिश होते ही मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का हाल बेहाल : ऐसे दिखने लगा स्मार्ट सिटी

Jyoti Sinha

मुजफ्फरपुर सहित बिहार के अधिकांश जिलों में रुक रुक कर हो रही बारिश से लोगो को कही न कही गर्मी से निजात तो मिली है, लेकिन जलजमाव भी एक संकट बनता जा रहा है. दरअसल हम बात कर रहे है मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की, जहा बारिश होते ही कई इलाकों में झील जैसे हालात उत्पन्न हो जाते है.

बता दें की बुधवार को कुछ पल बारिश क्या हुई मुजफ्फरपुर शहर के अधिकांश इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोग जैसे तैसे आवागमन कर रहे है. शहर के मुहल्ले और गली तो छोड़िए, यहां समाहरणालय परिसर में भी जलजमाव लग गया है. जिस वजह से कोलेक्टरिएट में काम करवाने दूर दराज से आए हुए आमजन को भी इस जलजमाव का सामना करना पर रहा है। बता दें की शहर के ब्रह्मपुरा, जुरन छपरा, सरेयागंज सहित शहर के कई चौक चौराहों और गली मोहल्ले में जलजमाव के कारण लोग त्रस्त.

Share This Article