NEWSPR DESK: प्रदूषण की चपेट में धीरे-धीरे बिहार भी आ रहा है. बिहार में तेजी से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. यहां की आबोहवा भी जहरीली बनती जा रही है. रविवार को देश के 124 शहरों में पटना टॉप 10 में शामिल रहा. साथ ही मुजफ्फरपुर पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर रहा. मुजफ्फरपुर का एक्यूआई लेवल 453, लखनऊ का 405, पटना का 330 और दिल्ली का 321 रहा.
401 से अधिक एक्यूआई लेवल का मतलब वहां की हवा लोगों के लिए जहरीली है. हवा प्रदूषित होने से लंग्स इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ गया है. लोगों को साँस लेने में भी परेशानी हो रही है. अगर इससे भी ज्यादा एक्यूआई लेवल बढ़ा तो स्थिति चिंता जनक हो सकती है.
पटना में एक्यूआई लेवल
तारामंडल 432
डीआरएम ऑफिस 402
ईको पार्क 363
बीआईटी मेसरा 356
गांधी मैदान 281
पटना सिटी 185