NEWSPRडेस्क। मुजफ्फरपुर शहर के अखराघाट पुल से सातवीं कक्षा में फेल हो चुके एक छात्र की करतूत से पूरा परिवार सदमे में है। छात्र को पढ़ाई के लिए मां ने डांटा तो उसने बूढ़ी गंडक में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार वह साइकिल पुल पर ही छोड़कर स्कूल बैग पीठ पर लिए कूद गया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय महिलाएं ने जैसे ही छात्र को कूदते देखा शोर मचाने लगी। यह सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और कुछ युवकों ने पानी में कूदकर उसे बाहर निकाला। कुछ देर तक छात्र बेहोश पड़ा रहा। पेट से पानी निकलने के बाद उसे होश आया। पूछताछ में उसने अपना नाम आयुष बताया।
मां ने बताया पूरा सच
हादसे की सूचना मिलने पर उसकी मां चुलबुल देवी मौके पर पहुंची, और सच्चाई बताई तो सभी लोग हैरान रह गए। इस घटना से मां सदमे में है। आयुष की मां ने बताया कि उसके पिता प्राइवेट टीचर हैं लेकिन बच्चे की पढ़ाई के लिए हमेशा सचेत और सजग रहते हैं। आयुष का सातवीं में रिजल्ट खराब हो गया था। इसकी वजह से घर में डांट पड़ी थी। कोचिंग से लौटते वक्त उसने ऐसी हड़कत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आयुष को समझा-बुझाकर मां के साथ घर भेज दिया। निजी डॉक्टर से आयुष का इलाज कराया जा रहा है। आयुष की तबीयत अभी ठीक है। उसके माता-पिता उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं