मुजफ्फरपुर: गायघाट के छठ घाटों का सीओ और अंचलाधिकारी ने किया निरीक्षण, संबंधित पदाधिकारी को दिए कई दिशा-निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी में जहां एक तरफ छठ वर्तियां लगे हैं। वहीं दूसरी और प्रशासन अपने स्तर से हर एक मुमकिन प्रयास कर रही जिससे कि छठ वर्तियां को किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न न हो और विधि व्यवस्था बनी रही है। जहां शहर के विभिन्न घाटों का डीएम और एसएसपी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर दिशा-निर्देश जारी किया गया। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण स्तर पर अंचलाधिकारी भी छठ घाटों का निरीक्षण करते नजर आए हैं।

गायघाट प्रखण्ड के विभिन्न घाटों का अंचलाधिकारी राघवेंद्र कुमार राघवन ने निरीक्षण किया साथ मौके पर अंचल अधिकारी अशोक कुमार, अरुण कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं सीओ ने सम्बंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। गायघाट सीओ राघवेंद्र कुमार राघवन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखण्ड के जमालपुर कोदई पंचायत में राघोपुर, हरपुर, कोदई और बलौर निधि पंचायत में भटगामा तथा मधुर पट्टी के घाटों का निरीक्षण किया गया।

इसके साथ ही कमियों को दूर करने के लिए सम्बंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कहा कि प्रशासन तैयारी में जुटी है, छठ व्रतियों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article