नालंदा-बिहार शरीफ सदर अस्पताल में दूध की बोतल के साथ बच्ची को छोड़ परिजन हुए फरार

Patna Desk

ममता को शर्मसार कर देनी वाली एक घटना सदर अस्पताल में रविवार को देखने को मिला।मदर केयर इकाई भवन के पीछे एक दो दिन की नवजात बच्ची मिली। माता-पिता बच्ची को दूध की बोतल के साथ कपड़े में लपेट कर छोड़ दिया था। बच्ची की रोने की आवाज सुन मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। लोगों ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड के सामने से गुजरते समय एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी।

जब हम पास गए तो देखा कि एक छोटी बच्ची कपड़े में लिपटी हुई पड़ी है। गार्ड ने तुरंत बच्ची को एसएनसीयू में भर्ती करवाया। एसएनसीयू के प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने बच्ची को वार्ड में भर्ती कराते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन जानकारी दी । हेल्पलाइन के अधिकारी रंजन कुमार पाठक मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं। सबसे बड़ी बता यह है कि सदर अस्पताल परिसर में 100 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं | तीन शिफ्ट में निजी कंपनी के गार्ड की के अलावा होमगार्ड की तैनाती की जाती है। ऐसे में बच्ची को उस जगह कौन रख कर चला गया | इसकी किसी को जानकारी तक नहीं है।

Share This Article