फिरौती के लिए अपहृत व्यवसायी को नालंदा पुलिस ने 2 घंटे में बिंद में किया सकुशल बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Patna Desk

नालंदा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरायकेला, झारखंड के एक व्यवसायी को महज दो घंटे में बिंद थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव के खेत से सकुशल बरामद कर लिया और अपहरण में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि शुक्रवार की संध्या बिन्द थाना के सरकारी मोबाइल पर सरायकेला थाना झारखंड के एक पुलिस पदाधिकारी ने फोन कर जानकारी दी कि उनके क्षेत्र के एक व्यवसायी का अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। फिरौती नहीं देने पर अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी थी।

मोबाइल लोकेशन नालंदा और पटना जिले के सीमावर्ती इलाके में पाया गया, जिसके बाद नालंदा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। तकनीकी सूचना संकलित कर जब पुलिस टीम ने छतरबिगहा के गेहूं के खेत में छापेमारी करते हुए व्यवसाई को सकुशल बरामद किया।इस मामले में दो गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल और मैगजीन में 5 जिंदा कारतूस तीन मोबाइल एक मोटरसाइकिल बरामद किए गए।अपहृत व्यवसायी की पहचान दीपक कुमार कनौडिया के रूप में हुई, जिन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने उनका अपहरण किया था।पीड़ित ने बताया कि उसे सरायकेला से एनटीपीसी में काम का झांसा देकर बुलाया और अपहरण किया।

Share This Article