पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई तेज़ कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की ओर से भी भारी गोलीबारी और बारूद दागे जा सकते हैं। इसी को लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इस चेतावनी के मद्देनज़र पटना एयरपोर्ट और पटना जंक्शन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों की कड़ी जांच की जा रही है।स्टेशन के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा बल तैनात हैं, और हर यात्री के सामान को स्कैनिंग मशीन के जरिए जांचा जा रहा है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही यात्रियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा है।सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नज़र बनाए हुए हैं और हर स्तर पर चौकसी बरती जा रही है।