NEWS PR DRSK- नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले पशुपालन विभाग के एक अधिकारी को नौकरी के नाम पर पैसा देने वाले लोगों ने मुंगेर वकालत खाना परिसर मे घेरा,पशुपालन विभाग का अधिकारी चेक बाउंस मामले मे बेल लेने आया था मुंगेर व्यबहार न्यायालय,उक्त अधिकारी पर मुंगेर के सैकड़ो लोगों से नौकरी के नाम पर दो तीन करोड़ रुपया ठगी करने का है आरोप,उक्त अधिकारी पर ठगी के कई मामले मुंगेर न्यायालय मे है लम्बित।
पशुपालन विभाग के एक अधिकारी संजय कुमार को पैसे के देनदारों ने उस वक्त धर दबोचा जब वो मुंगेर व्यबहार न्यायालय मे चल रहे एक केस मे अपना बेल कराने मुंगेर आया हुआ था।पूरा मामला इस प्रकार है संजय कुमार, पिता सचिदानंद पासवान, पता अगमकुंआ जिला पटना के निवासी है और पशुपालन विभाग मे प्रोजेक्ट ऑफिसर फ्रोजेन सिमेन बैंक मुजफ्फरपुर मे पदस्थापित है। संजय कुमार ने मुंगेर के सैकड़ों लोगों से पशुपालन विभाग मे नौकरी लगाने के नाम पर दो तीन करोड़ रुपए की उगाही कर ली है।
बाइट:-विष्णु विनायक भारती
ये सब कुछ इसने नौकरी मे रह कर लोगों को ठगने का काम किया है,ये मामला तब प्रकाश मे आया जब ये ठगी के एक मामले मे अपनी जमानत करवाने मुंगेर व्यवहार न्यायालय आया तभी बीस पच्चीस कि संख्या मे बोचाही गांव से आए लोगों ने इसे वकालत खाना परिसर मे इसे धर दबोचा जिससे वकालत खाने मे गहमागहमी का माहौल बन गया, उस भीड़ मे से एक युवक विष्णु विनायक भारती से पूछने पर पता चला कि संजय कुमार ने नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से पैसे ठगे हैं उससे भी साढ़े चार लाख रुपया उसकी नौकरी लगाने के नाम पर लिया है और तीन चार सालों से उसे चक्कर खिला रहा है।
और जब इसने संजय कुमार पर पैसा देने को लेकर दवाब बनाया तो संजय कुमार ने इसे दो दो लाख रुपए का दो चेक दिया जो बॉन्स कर गया जिसके बाद विष्णु विनायक भारती ने पशुपालन विभाग के अधिकारी पर ठगी के मामले मे मुंगेर व्यवहार न्यायालय एक केस कर दिया जिसका केस नम्बर इस प्रकार है – 1305C/23,इस अधिकारी पर केस होने का शिलशिला यही पर खत्म नहीं होता इस पर मुंगेर व्यवहार न्यायालय इस तरह के कई मामले दर्ज है, केस का हाल ये है इस अधिकारी पर की एक व्यक्ति ने इस पर दो दो केस कर रखे है। बोचाही गांव के रत्नलाल पासवान ने तो इस अधिकारी पर दो दो केस कर रखा है।
संजय कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मुंगेर जिला के सैकड़ों लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर चुना लगाने का काम किया है और ये वोचाही गांव का दामाद होने के कारण सबसे ज्यादा वोचाही गांव के ही लोगों को ठगने का काम किया है और जब इस बारे मे उससे पूछा गया तो उसने कैमरे के सामने आपसी विवाद कह कर अपनी करतूत पर पर्दा डालने का काम किया है।
बाइट:- संजय कुमार आरोपी