नवादा : सकरी नदी में बहा चरवाहा, SDRF की टीम कर रही तलाश

Jyoti Sinha

नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। गांव के 66 वर्षीय चरवाहे रामौतार यादव नदी पार करते वक्त तेज धारा में बह गए और अब तक उनका पता नहीं चल सका है।

नदी पार करते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, रामौतार यादव अपने छोटे भाई लखन यादव के साथ भैंस चराने नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सकरी नदी पार करते वक्त दोनों भाई पानी के तेज बहाव में फंस गए। लखन यादव किसी तरह कुम्हरावां गांव के पास किनारे पर निकल आए, लेकिन रामौतार यादव गहरे पानी में समा गए।

प्रशासन अलर्ट, SDRF की टीम बुलाई गई
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। फिलहाल SDRF की टीम की प्रतीक्षा की जा रही है। पुलिस और ग्रामीण मिलकर रामौतार यादव की तलाश में जुटे हैं।

अवैध बालू उठाव से बने गहरे गड्ढे
स्थानीय लोगों का कहना है कि सकरी नदी में अवैध बालू खनन के चलते कई खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। इन्हीं गहराईयों के कारण पहले भी कई डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं। घटना के बाद गांव में शोक और चिंता का माहौल है।

Share This Article