नवादाः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि 5 जुलाई को वह पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर सरकार को घेरेंगे और साइकिल रैली निकालेंगे। वहीं बात करें तो इसको लेकर राजद के तमाम नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच नवादा में युवा राजद जिला अध्यक्ष सह जिला पार्षद ने प्रेमा चौधरी ने बैठक का आयोजन किया। ईस बैठक में उन्होंने इस रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया है।
बता दें कि नवादा में युवा राजद जिला अध्यक्ष सह जिला पार्षद प्रेमा चौधरी की अध्यक्षता में आज यानी कि गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 5 जुलाई 2020 दिन रविवार को होने वाली राजद की देशव्यापी साइकिल रैली को सफल बनाने का संकल्प किया गया है।
बता दें आपको कि इस बैठक में तय हुआ कि 5 जुलाई 2020 दिन रविवार को सुबह 11 बजे से साइकिल रैली निकाली जाएगी। रैली के माध्यम से पेट्रोल और डीजल में भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा की जा रही लगातार बेतहाशा मूल्य वृद्धि का विरोध किया जाएगा। इस दौरान प्रेमा चौधरी ने बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से जनता परेशान है। जनता पर महंगाई की बेतहाशा मार पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि डीजल के दाम बढ़ने से ट्रकों के माल ढुलाई का भाड़ा भी बढ़ रहा है और इस कारण सभी जरूरी सामानों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। फलों और सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि सेव जहां 250 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं मौसमी और आम भी गरीब जनता की पहुंच से दूर है। प्रेमा चौधरी ने बताया कि डीजल व पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि के खिलाफ राजद सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करेगी।
वहीं इस बैठक में युवा जिला अध्यक्ष के अलावा जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार विद्यार्थी, उपाध्यक्ष रमेश कुमार रामू, मीडिया प्रभारी लालू शंकर, छात्रसंघ अध्यक्ष कुंदन राय, अशोक दास, जिला महासचिव प्रमोद चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार और श्रवण कुमार, रमेश यादव, मुकेश कुशवाहा के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे।