बिहार: हार्डकोर नक्सली मिथिलेश यादव उर्फ पहलवान गिरफ्तार, कई सालों से चल रहा था फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी, आंती थाना और आमस थाना के संयुक्त कार्रवाई से हार्डकोर नक्सली मिथिलेश यादव उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार एसएसबी कमांडेड एच.के. गुप्ता के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 29 वीं कमांडेड रामवीर कुमार,आमस थाना की टीम तथा आंती थाना के संयुक्त कार्रवाई की।

जिसमें हार्डकोर नक्सली मिथिलेश यादव उर्फ पहलवान जी  को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि आमस थाना के सांवकला में कंपनी द्वारा बहुत बड़ा सोलर प्लांट लगाया जा रहा था। जिसे 2017 ईस्वी में आईडी बम लगाकर उक्त आरोपी को उड़ा दिया था। इसके साथ ही कई कांडों में जेल भी जा चुका है। काफी दिनों से वह फरार चल रहा था पर आज संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया। उक्त नक्सली आंती थाना क्षेत्र के नारायणपुर का रहने वाला है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article