NEWSPR डेस्क। गया में नक्सलियों ने एक ही परिवार के चार लोगों को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के मुताबिक डुमरिया के मोनवार गांव में नक्सलियों ने सूरज सिंह भोक्ता के परिवार पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर मार दिया। सूरज सिंह के घर को विस्फोट से उड़ा दिया। उनके 2 बेटों और बहु को फांसी पर लटका कर हत्या कर दी है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
वहीं नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है षडयंत्र के तहत उनके चार साथी को सूरज सिंह भोक्ता ने अपने घर में ज़हर देकर मरवाया था और बाद में पुलिस की सहायता से फर्जी इनकाउंटर करवाया था। पर्चा में विश्वघात का आरोप लगाते हुए चार दो महिला समेत चार लोगों को सूली पर चढ़ा दिया और लिखा है कि गद्दारों व विश्वघातियों को ऐसी ही सजा दी जाएगी।
नक्सली ने अपने 4 साथियों का जिक्र करते हुए अमरेश कुमार, सीता कुमार, शिवपूजन कुमार और उदय कुमार की शहादत का बदला बताया है। इस मामले को लेकर अधिकारी फिलहाल कुछ भी बयान देने से इंकार कर रहे। मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें कि घटनास्थल पर लगाया गया पर्चा जन मुक्ति छापाकार सेना, मध्य जोन झारखंड, भाकपा (माओवादी) के नाम से लगाया गया है। वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।