भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है, जिसे लेकर सभी दलों के प्रत्याशी मैदान में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में एनडीए प्रत्याशी मिथुन यादव ने आज व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया.
मिथुन यादव ने मथुरापुर, हरीदासपुर, राघोपुर, मोहद्दीपुर और शाहपुरा सहित कई इलाकों का दौरा किया इस दौरान उन्होंने जनता से सीधे संवाद किया और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया।जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने मिथुन यादव और एनडीए के प्रति अपना पूरा समर्थन जताया लोगों ने कहा कि “हम लोग इस बार नितीश कुमार और नरेंद्र मोदी के साथ हैं एनडीए सरकार ने जनता के लिए कई विकास कार्य किए हैं, इसलिए इस बार नाथनगर से मिथुन यादव को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे प्रत्याशी के प्रति लोगों में उत्साह और सकारात्मकता साफ दिखाई दी कई मतदाताओं ने खुलकर कहा कि इस बार नाथनगर में एनडीए की सरकार बननी तय है और मिथुन यादव को क्षेत्र से भारी मतों से जीत दिलाई जाएगी.