मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज एनडीए की बैठक रखी गई थी. जिस बैठक में तमाम नेता मंत्री मौजूद हुए. बैठक के खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरी भूषण ठाकुर बछौल ने एनडीए की बैठक के बाद बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और 2025 में उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि एनडीए का लक्ष्य 200 से अधिक सीटें जीतने का है।
अल्पसंख्यकों को लेकर अपनी विवादित बयानों पर सफाई देते हुए हरी भूषण ठाकुर ने कहा कि एनडीए सरकार 14 करोड़ जनता की भलाई के लिए काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।इस बयान से साफ है कि एनडीए में एकजुटता कायम है और आगामी चुनाव को लेकर उनका लक्ष्य स्पष्ट है।