भागलपुर एनडीए गठबंधन की ओर से सर्किट हाउस में संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा कराई जा रही जातिगत जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करना था प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी की मीडिया पैनलिस्ट प्रीति शेखर ने कही कि प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जातिगत जनगणना की पहल की है.
जिससे समाज के सभी वर्गों को उनके अधिकार और हिस्सेदारी सुनिश्चित हो सकेगी उन्होंने आगे कहा कि 1931 के बाद पहली बार 2011 में जातिगत जनगणना कराई गई थी, लेकिन उस वक्त की कांग्रेस सरकार ने इसके आंकड़े छिपा लिए थे। प्रीति शेखर ने आरोप लगाया कि इससे कांग्रेस का असली चेहरा सामने आया है।एनडीए नेताओं ने इस मौके पर केंद्र सरकार की पारदर्शिता की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह जनगणना सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।