NEWS PR DESK- राजस्थान के कोटा में NEET की तैयारी कर रहे नालंदा जिले के इस्लामपुर निवासी हर्षराज शंकर (17) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है।परिजन इस घटना के पीछे किसी बड़ी अनहोनी की बात कर रहे है।
क्योंकि होली पर छात्र अपने घर आया था और वह काफी खुश भी था। खुशहाल माहौल में ही वह पुनः वापस कोटा लौटा था।परिजनों का कहना है कि हर्ष पढ़ाई में तेज था और पिछले एक साल से कोटा के जवाहर नगर में रहकर तैयारी कर रहा था।
उन्होंने राजस्थान सरकार से बाहरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की,बताया जाता है कि 24 मार्च को जब छात्र ने दरवाजा नहीं खोला तो हॉस्टल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो छात्र की मृत पाया।फिलहाल पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन उसका शव लेकर नालंदा लौटे।