भागलपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी, सात सीटों पर 82 उम्मीदवार मैदान में

Jyoti Sinha

भागलपुर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर जिले में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 82 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं इसको लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी।डीएम ने बताया कि कुल 85 प्रत्याशी नामांकन दाखिल किए थे लेकिन तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है जिसमें गोपालपुर विधानसभा से एक, सुल्तानगंज से एक और पीरपैंती से एक प्रत्याशी शामिल हैं।

उन्होंने आगे बताया कि अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 6 मामले दर्ज किए गए हैं। डीएम ने कहा कि इस बार मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है ताकि कोई भी मतदाता असुविधा महसूस न करे।अंत में जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा पूरे पांच साल में मतदान का मौका सिर्फ एक बार मिलता है, इसलिए सभी मतदाता अपने वोट का प्रयोग जरूर करें.

Share This Article