NEWSPR DESK-बिहार में शराब कारोबारियों का अनोखा तरीका देख उत्पाद विभाग हैरान रह गई, पुलिस और उत्पाद की आंखो में धूल झोंकने के लिए कारोबारियों ने ट्रक के बीच में तहखाना बना रखा था जिसका की उत्पाद विभाग ने भंडाफोड़ किया, दरअसल मुजफ्फरपुर में सूचना के आधार उत्पाद विभाग ने सरैया थाना क्षेत्र के अंबाला चौक स्थित एक होटल के समीप से एक ट्रक को जब्त किया, जिसके अंदर बने तहखाना से सैंकड़ो कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया.
हालाकि चालक और कारोबारी मौके से भाग निकला.बता दें की टीम जब ट्रक की तलाशी ली तो सभी हैरान रह गई क्योंकि ट्रक के केबिन और ढाला के बीच में तस्करो ने तहखाना बना रखा था। वही टीम ने ट्रक के अंदर बने तहखाना से तकरीबन 185कार्टून विदेशी शराब बरामद किया, जिसकी कीमत तकरीबन 20लाख आंकी जा रही है. उत्पाद विभाग कारोबारियों की पहचान को लेकर जांच पड़ताल में जुटी है.