बिग बॉस का नया सीजन आज से, सलमान खान करेंगे धमाकेदार शुरुआत

Jyoti Sinha

रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आया है। बॉलीवुड स्टार सलमान खान आज रात (24 अगस्त) से शो के नए सीजन की शुरुआत करेंगे। इस बार मेकर्स ने शो को एक अनोखे राजनीतिक ट्विस्ट के साथ पेश किया है।

थीम – घरवालों की सरकार

नए सीजन की थीम “घरवालों की सरकार” रखी गई है। इस बार प्रतियोगियों को फैसले लेने और घर के नियम तय करने का अधिकार मिलेगा। यानी दर्शकों को राजनीति के तड़के के साथ बिग बॉस का नया रूप देखने को मिलेगा।

कौन होंगे कंटेस्टेंट?

शो में शामिल होने वाले सेलेब्रिटीज़ को लेकर अभी भी रहस्य बरकरार है। हालांकि, मेकर्स द्वारा जारी प्रोमो में कुछ नाम सामने आ चुके हैं। इनमें अवेज दरबार, अमाल मलिक और गौरव खन्ना की एंट्री कन्फर्म हो चुकी है। बाकी प्रतिभागियों का खुलासा शो के प्रसारण के दौरान किया जाएगा।

Share This Article