टिकट दलालों का नया ट्रेड, 40 सेकंड में ही बुक कर ली जा रहीं सीटें, ट्रेन टिकट की दलाली अब सुपर तत्काल एप से

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। रेड मिर्ची सहित विभिन्न एप से रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाला गिराेह अब सुपर तत्काल एप से रेल टिकट की सेंधमारी कर रहा है। शहर के कुछ साइबर कैफे के संचालक इस एप की मदद से रेलवे के तत्काल टिकट व एडवांस टिकट का अवैध धंधा कर रहे हैं। ये दलाल 40 सेकंड में ही ट्रेन की आरक्षित बाेगियाें की टिकटें बुक कर ले रहे हैं।

रेलवे बाेर्ड से मिली सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने नगर थाना की मदद से साेमवार काे बालूघाट के गाेला बांध राेड स्थित आदित्य टूर एंड ट्रैवल्स में छापेमारी कर 117 रेल आरक्षित टिकट के अलावा लैपटाॅप, कंप्यूटर, प्रिंटर, दाे माेबाइल के अलावा नकद चार हजार रुपए बरामद हुए। बताया गया कि सभी टिकट पर्सनल आईडी से लिए गए थे।

सुपर तत्काल एप की मदद से चंद मिनटाें में अधिक से अधिक संख्या में तत्काल व ओपनिंग डेट में एडवांस टिकट लिए गए थे। इस ओराेप में संचालक विद्यानंद गुप्ता काे आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। छापेमारी अभियान में आरपीएफ के निरीक्षक वेद प्रकाश वर्मा के अलावा एएसआई के के पासवान, सुजीत मिश्रा, राजेश राेशन शामिल थे।

Share This Article