कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस पावन अवसर पर न्यूज़ पीआर की सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “धनतेरस आपके जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य लेकर आए। आपके घर में धन की बरसात हो, शांति का वास हो, सभी संकटों का नाश हो और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहे।”
पूजा श्रीवास्तव ने आगे बताया कि धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि भगवान धन्वंतरि, जो कि भगवान विष्णु का अंश हैं, ने संसार में चिकित्सा विज्ञान का प्रचार-प्रसार किया। इस दिन घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाने की परंपरा है, जो घर में शुभता और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है।