न्यूज़ पीआर की सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने बिहार दिवस पर दी हार्दिक शुभकामनाएं

Patna Desk

बिहार दिवस के शुभ अवसर पर न्यूज़ पीआर की सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस खास मौके पर उन्होंने बिहार की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, समृद्ध इतिहास और निरंतर प्रगति को सलाम किया।

पूजा श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा, “बिहार केवल एक राज्य नहीं, बल्कि एक भावना है, जो अपनी संस्कृति, इतिहास और मेहनती लोगों की वजह से पूरे देश में एक अलग पहचान रखता है। बिहार दिवस के इस अवसर पर मैं कामना करती हूँ कि हमारा बिहार विकास और खुशहाली की नई ऊंचाइयों को छूता रहे।”बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है, जो 1912 में बिहार को बंगाल से अलग करके एक स्वतंत्र प्रांत के रूप में मान्यता मिलने की याद में मनाया जाता है। इस दिन को बिहार की उपलब्धियों और संस्कृति को समर्पित किया जाता है।पूजा श्रीवास्तव ने बिहार की युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करें और बिहार के विकास में अपना योगदान दें।

Share This Article